Next Story
Newszop

Jokes: पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था, पप्पू- कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है,पहले वाली तीनों से ज्यादा मस्त, बंटी- अच्छा वो कैसे? पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था.

पप्पू- कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है,

पहले वाली तीनों से ज्यादा मस्त

बंटी- अच्छा वो कैसे?

पप्पू- देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी.

एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, “ओ माइ गॉड! वाऊ सो क्यूट”

बंटी- दूसरी वाली?

पप्पू- वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो

बोली, “ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है”

बंटी- और तीसरी वाली?

पप्पू- वो लखनऊ से थी, जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, “या अल्लाह! कितना

खूबसूरत तोहफा है”

बंटी- और जो अब है?

पप्पू- वो हरियाणा से है..जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोली, “रे यो के दे दिया भालू सा”

Joke 2:

पप्पू- यार चंपू,  जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवर टाइम लगाते हैं,

क्या वो सबसे मेहनती हैं?

गप्पू- अरे ऐसा नहीं है…या तो वो बीवी से तंग हैं या फिर ऑफिस में

किसी के संग है

image

Joke 3: 

अध्यापिका ने परीक्षा में तीन पेपरों का निबंध लिखने को दिया

जिसका विषय था “आलस्य क्या है?”

पप्पू ने दो पेपरों को खाली छोड़ दिया

और तीसरे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा “बस यही आलस्य है”

Joke 4:

नेताजी- आप लोग कौन हैं?

किसान- हम लोग किसान हैं

नेता- आप लोगों के पैर में कीचड़ क्यों लगा है?

किसान- हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं

नेता- अगली बार हमारी सरकार आएगी तो पूरे खेत

में हम टाइल्स लगवा देंगे जिससे आप लोगों को

कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा.

किसान अभी तक कोमा में है और नेताजी का नाम तो आप जानते ही हैं!!

image

Joke 5:

कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से…पुरुष रजनीगंधा से और

महिलायें फेयर एण्ड लवली से होते हैं….

बाकी डिग्री-विग्री तो सब मोहमाया है भाई

Loving Newspoint? Download the app now